new year के मौके पर मची लूट Samsung का यह दमदार फोन हुआ 4,000 रुपये सस्ता
सैमसंग ने साल 2020 के खत्म होने से पहले अपनी ए सीरीज के एक फोन की कीमत में भारी कटौती कर दी है। Samsung Galaxy A31 अब 4,000 रुपये सस्ता हो गया है। Samsung Galaxy A31 को भारत में इसी साल जून में 21,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था, लेकिन अब इसे 17,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है। बता दें कि गैलेक्सी ए31 पिछले साल लॉन्च हुए गैलेक्सी ए30 का अपग्रेडेड वर्जन है।
फोन में डुअल सिम सपोर्ट है। इसके अलावा इसमें एंड्रॉयड 10 आधारित वन यूआई है। फोन में 6.4 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1080x2400 पिक्सल है। डिस्प्ले सुपर एमोलेड है। इसमें मीडियाटेक हीलियो पी65 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 6 जीबी रैम और 128 जीबी की स्टोरेज मिलेगी जिसे मेमोरी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकेगा।
फोन में चार रियर कैमरे हैं जिनमें मेन कैमरा 48 मेगापिक्सल का है। दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड, तीसरा लेंस 5 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर और चौथा लेंस 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है। सेल्फी के लिए आपको 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा।