इंटरनेट डेस्क। सैमसंग के सब से ज्यादा चर्चित फोल्डेबल गलैक्सी X से जुड़ी कोई ना कोई जानकारी सामने आती ही रहती है। यह अब तक का सब से प्रतीक्षित डिवाइस है जिसका लोगों को बेसब्री से इंतजार है। यह डिवाइस फोल्डेबल डिस्प्ले पैनल के साथ होगा।

अनुमानों की माने तो यदि कोई समस्या नहीं आती है तो जल्द ही भारी मात्रा में इसका प्रोडक्शन शुरू हो सकता है।

हालाकिं 2019 के शुरुआत तक फोल्डेबल स्क्रीन तो तैयार हो जाएगी लेकिन डिवाइस के अन्य कंपोनेंट्स को भी फ्लेक्सिबल होना जरुरी है जिसमे की थोड़ा समय लग सकता है। क्योकिं फोल्डेबल स्मार्टफोन के हिसाब से फिर बैटरी, कैमरा और अन्य कंपोनेंट्स को भी उसी हिसाब से डिजाइन करना होगा। डिवाइस की बैटरी 3,000 mAh से 6,000 mAh के बिक होगी।

अब सुनने में आया है कि डिवाइस की बैटरी भी कर्व्ड होगी। गैलेक्सी X को जब आप ओपन कर के रखेंगे तो इसकी स्क्रीन की लंबाई 7.3 इंच होगी और इसको फोल्ड कर के रखने पर यह 4.5 इंच की लंबाई के साथ होगा।

इसकी बैटरी सैमसंग SDI द्वारा बनाई जाएगी और यह वी शेप में होगी। गैलेक्सी X गैलेक्सी एस10 के साथ लांच हो सकता है। लेकिन इसके अन्य स्पेसिफिकैटोन्स के बारे में और कोई जानकारी नहीं है।

जहाँ तक कीमत की बात है तो यह 1850 डॉलर (लगभग 1,26,826 रुपए) के साथ लांच हो सकता है।

Related News