सैमसंग ने अपने Galaxy S20 लाइनअप के स्मार्टफोन्स को फरवरी में लॉन्च किया था और अब नेक्स्ट जनरेशन Galaxy S-सीरीज फोन्स की जानकारियां सामने आनी शुरू हो गई हैं। Galaxy S21 में अंडर-डिस्प्ले सेल्फी कैमरा दिया जाएगा, वैसे अब तक फ़ोन के बारे में पूरी जानकारी सामने नहीं आई है।

टिप्स्टर आइस यूनिवर्स ने एक ट्वीट में कहा है कि सैमसंग अंडर-डिस्प्ले सेल्फी कैमरा टेक्नोलॉजी की टेस्टिंग कर रहा है, ट्वीट में ये भी कहा गया है कि सैमसंग अंडर-स्क्रीन कैमरा टेक्नोलॉजी को सबसे पहले Galaxy S21 में दे सकता है, टिप्स्टर ने Galaxy S21 मेंशन किया है, जिससे ये समझा जा सकता है कि नेक्स्ट जनरेशन गैलेक्सी S-सीरीज फोन को Galaxy S21 कहा जा सकता है।

पहले ओप्पो और शाओमी ने अंडर-डिस्प्ले सेल्फी कैमरा वाले प्रोटोटाइप फोन्स शोकेस किए हैं, लेकिन, रिपोर्ट के मुताबिक इन मोबाइल्स के कैमरे से ली गई तस्वीरें उतनी अच्छी नहीं आई, रिपोर्ट में ये भी कहा गया था कि दुनिया में सबसे बेहतरीन OLED पैनल सैमसंग बनाता है, ऐसे में इस दिक्कत को दूर कर सकता है, तो वो सैमसंग ही है।

Related News