सस्ता में फोन खरीदने सुनहरा मौका, Samsung को लेकर काफी समय से खबर सामने आ रही थी कि कंपनी अपने अगले 5G फोन Galaxy F52 पर काम कर रही है। वहीं, अब सभी खबरों पर विराम लगाते हुए दक्षिण कोरियाई टेक कंपनी ने इस फोन को ऑफिशियल तौर पर लॉन्च कर दिया है।

सैमसंग गैलेक्सी एफ52 5जी फोन पंच-होल डिसप्ले पर लॉन्च किया गया है। ज्यादातर पंच-होल वाले फोंस में सेल्फी कैमरे से लैस यह होल जहां सेंटर में या फिर दाईं तरफ होता है लेकिन Galaxy F52 में यह पंच-होल स्क्रीन के उपरी ओर बाईं तरफ लगाया गया है। डिसप्ले ग्लास इस फोटो में कर्व्ड है तथा स्क्रीन के तीन किनारे बेजल लेस हैं और नीचे की ओर चौड़ा चिन पार्ट दिया गया है।

इसी तरह फोन के बैक पैनल पर क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जो स्क्वायर शेप में ऊपरी दाईं ओर लगा हुआ है। फोटो में सैमसंग गैलेक्सी एफ52 5जी फोन का रियर पैनल काफी शाइनी और ग्लॉसी नज़र आ रहा है जो ग्लास प्रोटेक्शन पर बना है। कैमरा सेटअप की ही बात करें तो इसमें एक लाईन में फ्लैश और दो सेंसर दिए गए हैं तथा दूसरी साइड अन्य दो सेंसर मौजूद है।


Samsung Galaxy F52 5G के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट मिलता है जिससे यूजर्स को अभूतपूर्व स्मार्टफोन एक्सपीरियंस मिलेगा है। हाई क्वालिटी, यूजर-फ्रेंडली और फास्ट स्मार्टफोन है जिसे आप बिना रुके ब्राउजिंग, बिंज-वॉच, गेम खेलने, मल्टीपल ऐप को यूज करने के अलावा कई दूसरी चीजों के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा इस फोन में 6.6 इंच फुल-एचडी+ (1,080×2,400 पिक्सल) इनफिनिटी-ओ डिस्प्ले दिया गया है।

Related News