इंटरनेट डेस्क। दक्षिण कोरियाई कंपनी सैमसंग काफी समय से फोल्डेबल स्क्रीन स्मार्टफोन बनाने पर काम कर रही हैं, लेंकिन इसी बीच मोटोरोला ने अमेरिका में एक लचीले, मुड़ने वाले जैविक लाइट-एमिटिंग डायोड (ओएलईडी) स्मार्टफोन का पेटेंट हासिल कर लिया हैं।

मोटोरोला का ये नया स्मार्टफोन को अंदर और बाहर दोनों तरफ से मोड़ा जाना संभव हैं। कंपनी ने अपने इस स्मार्टफोन में तापीय सेंसर लगाए हैं, जो फोन के ऑफ रहने पर भी काम करते हैं।

एक रिपोर्ट के मुताबिक फोल्डेबल स्क्रीन स्मार्टफोन में जिस तापीय सेंसर तकनीक का इस्तेमाल किया गया हैं, वो काफी उन्नत हैं। रिपोर्ट में दावा किया गया हैं कि, इस फोन में जो तापमान सेंसर लगा हुआ हैं वो फोन के बंद रहने पर भी काम करता हैं।

इसके आलावा जब यह मुड़ा हुआ होता हैं तब भी सेंसर काम करता रहता हैं। कहा गया हैं कि, जब तापमान ज्यादा गिरता हैं तो स्क्रीन ख़राब हो सकती हैं, इसलिए इसमे तापीय सेंसर का इस्तेमाल किया गया हैं।

बता दे जब तापमान का स्तर ज्यादा गिरने लगता हैं तो स्क्रीन ख़राब हो जाती हैं। स्क्रीन को ख़राब होने से बचाने के लिए फोन में दिए गए हिंज स्वचालित रूप से इसे ठीक करने के लिए गर्म हो जाते हैं।

बता दे सबसे पहले मोटोरोला ने ही फोल्डेवल प्रौद्योगिकी पर काम शुरू किया था। मोटोरोला के पेटेंट हासिल करने के बाबजूद भी सैमसंग से सबसे पहले उम्मीद हैं कि, वह फ्लेक्सिबल ओएलईडी फोन लेकर आएगी। सैमसंग इस फोन को अगले साल लॉन्च कर सकती हैं।

Related News