Samsung ने मचा डाली खलबली, इन दो धाकड़ फोन पर मिल रही है भारी छूट
दक्षिण कोरिया की मशहूर स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग अपने बेहतरीन फ्लैगशिप स्मार्टफोन के लिए जानी जाती है। हालांकि सैमसंग के स्मार्टफोन काफी महंगे होते हैं। लेकिन हाल में सैमसंग ने अपने बजट स्मार्टफोन की कई सीरीज शुरू की है। आज हम आपको सैमसंग के 2 बजट स्मार्टफोन के बारे में बताएँगे। जिनकी कीमत में हाल में ही भारी कटौती देखने को मिली है।
हम जिस फोन के बारे में बात कर रहे है वो है सैमसंग गैलेक्सी A7 और दूसरा सैमसंग गैलेक्सी A9 शामिल हैं। पिछले हफ्ते सैमसंग ने भारत में गैलेक्सी A10, A20 और A30 के दाम घटा दिए। अब देश में गैलेक्सी ए 7 (2018) और गैलेक्सी ए 9 (2018) की कीमतों में गिरावट आने का समय आ गया है। गैलेक्सी ए 7 (2018) 4 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत अब ₹15,990 ($ 227) है। जबकि 6 जीबी रैम मॉडल के साथ ₹19,990 ($ 286) का प्राइस टैग है। दूसरी ओर, गैलेक्सी ए 9 (2018) के 6 जीबी रैम के बेस मॉडल की कीमत ₹25,990 ($ 372) है, जबकि 8 जीबी रैम के साथ टॉप-एंड वेरिएंट की कीमत अब ₹28,990 ($ 415) है।
अगर आप इस सुनहरा मौका का फायदा उठाना चाहते है तो ये दोनों स्मार्टफोन आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है। सैमसंग गैलेक्सी A7 और दूसरा सैमसंग गैलेक्सी A9 स्मार्टफोन आपको इंडिया के ऑनलाइन स्टोर, Amazon.in, और Flipkart से नई कीमतों पर उपलब्ध हैं।