मोबाइल फ़ोन निर्माता कंपनी Samsung ने आज Galaxy S10 को सोशल मीडिया चैनल पर टीजर पोस्ट किया है। ये मोबाइल कंपनी
20 फरवरी 2019 को होने वाले Galaxy Unpacked इवेंट में Samsung Galaxy S10 के साथ अपने 1st फोल्डेबल स्मार्टफोन को लॉन्च करने वाली है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि Samsung इसके बाद आने वाले फोल्डेबल फ़ोन को Galaxy Fold या फिर Galaxy F नाम से मार्केट में ला सकती है।
तो आइये जानते है Samsung के Galaxy S10 की खासियत .......

फोल्डेबल के साथ मल्टी - एक्टिव विंडो -
Samsung के Galaxy S10 में फोल्डेबल होने के साथ ही मल्टी - एक्टिव विंडो भी होगी। इस फ़ोन में आप एक साथ तीन विंडो को open कर सकते है।
यानी एक साथ आप तीन विंडो पर काम कर सकते है।

इनफिनिटी फ्लेक्स डिस्प्ले - Galaxy S10 फोल्डेबल स्मार्टफोन में इनफिनिटी फ्लेक्स डिस्प्ले पैनल के ऑप्शन भी दिए जाने की संभावना है। Samsung का यह फोन NEW ONE यूआई इंटरफेस के साथ लॉन्च किया जा सकता है।

ट्रिपल रियर कैमरा - Samsung की S10 सीरीज में फोटोग्राफी के लिए काफी अच्छा माध्यम बन सकता है। क्योंकि इसमें
ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप भी मौजूद होगा।

Related News