Samsung कंपनी ने स्मार्ट फ़ोन के मार्केट में एक साथ तीन फ़ोन लॉन्च करके धमाल मचा दिया है। Samsung ने Galaxy के एक साथ तीन फ़ोन को आज लॉन्च किया है। इसमें Samsung S10, Samsung Galaxy S10+ और Samsung Galaxy S10e की सीरीज़ शामिल है। आपको बता दे कि Samsung कंपनी दक्षिण कोरियाई टेक्नोलॉजी कंपनी है। तो चलिए जानते है क्या खास है इन तीनो फ़ोन में......


Samsung S10 के फीचर -
Samsung कंपनी ने Galaxy S10 की इस सीरीज में Infinity O Display Panel का खास फीचर इस फ़ोन में दिया है। इसके साथ ही इस फ़ोन में
5G वेरिएंट को भी पेश किया गया है। इस स्मार्ट फ़ोन में display 6.7Inch का दिया गया है। 3D Depth camera और 4,500 MAH की बैटरी से लैस फीचर इस फ़ोन में दिया गया है। Samsung S10 की कीमत लगभग 63,900 रुपये है। यह प्रिज़्म ब्लैक, ब्लू, ग्रीन और व्हाइट रंग में मिल सकेगा। Samsung Galaxy S10 में Front camera 10 Megapixel कैमरे के साथ दिया गया है। स्टोरेजकैपेसिटी 128 GB और 512 GB है।

Samsung Galaxy S10+ के फीचर्स -
Samsung कंपनी ने Galaxy S10+ की इस सीरीज में भी Infinity O Display Panel का खास फीचर दिया है।
Galaxy S10+ का रियर कैमरा सेटअप Galaxy S10 वाला ही दिया गया है। लेकिन Front panel पर फोन में डबल कैमरा सेटअप दिया है। इस सेटअप में Primary सेल्फी कैमरा सेंसर Galaxy S10 वाला है। इसमें खास फीचर 8Megapixel का Fixed Focus RGB डेप्थ सेंसर को लगाया गया है। Galaxy S10+ की इनबिल्ट स्टोरेज के तीन तरह से है - 128 GB, 512 GB और 1 TB दी गयी है। इसकी कीमत मार्केट में करीब 71,000 रुपये है।

Samsung Galaxy S10e के खास फीचर्स -
Samsung Galaxy s सीरीज के इस फ़ोन में पिक्सल डेनसिटी 522 PPI को शामिल किया गया है। इसमें लेकिन RAM के दो ऑप्शन है , इसमें एक तो 6 GB और दूसरा 8 GB है। इस फोन में 5.8 इंच का फुल - HD + फ्लैट डायनमिक एमोलेड Infinity O Display है। इसकी कीमत 53,300 रुपये है।

Related News