इंटरनेट डेस्क। सैमसंग स्मार्टफोन निर्माता कंपनी अपने गैलेक्सी एम 40 स्मार्टफोन को अगले महीने की शुरूआत में लांच कर सकती है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस स्मार्टफोन की कीमत 25,000 रुपए के आसपास हो सकती है। दरअसल, सैमसंग कंपनी लगातार नए स्मार्टफोन लांच कर रही है।


मीडिया रिपोर्ट के अनुसार गैलेक्सी एम 40 स्मार्टफोन सैमसंग का सबसे शक्तिशाली होगा। इस स्मार्टफोन में क्वैल्कम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर और ट्रिपल कैमरा सिस्टम होगा।


हालांकि कंपनी ने एम सीरीज से पहले एम 10, एम 20 और एम 30 एक्सीनोस प्रासेसरों पर चलते है।


कंपनी इस स्मार्टफोन में होल इन डिस्प्ले जैसे कुछ फीचर्स भी दे सकता है। जो कि अभी महज कंपनी ने M10 सीरीज में दे रखा है। सूत्रों के अनुसार कपंनी के द्वार लांच किया गया ओएमजी अभियान आगामी ​Galaxy M40 की रिलीज से जुड गया है।
ONEPLUS के ये स्मार्टफोन आज होने वाले है लॉन्च, इससे पहले ही ये जानकारी हुई लीक

2019 में 5G फोन लेना नहीं होगा फायदे का सौदा, जानिए क्यों

Related News