भारत में सैमसंग का नया फोन आने वाला है। हाल ही में Samsung Galaxy A52 5G फोन ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स (BIS) की वेबसाइट पर देखा गया है, जिससे फोन के जल्द भारत में लॉन्च होने के संकेत मिल रहे हैं। कंपनी ने कुछ हफ्तों पहले ही इसके 4जी और 5जी वेरिएंट यूरोपियन बाजार में लॉन्च किया था। कनेक्टिविटी के अलावा दोनों फोन के डिस्प्ले रिफ्रेश रेट और प्रोसेसर में भी फर्क था। ग्लोबल वेरिएंट की तरह भारत में लॉन्च होने वाले Galaxy A52 5G में भी 120Hz के रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले मिल सकता है।

91Mobiles की रिपोर्ट के मुताबिक, BIS वेबसाइट पर सैमसंग गैलेक्सी A52 5G को मॉडल नंबर SM-A526B/DS से लिस्ट किया गया है। इसी मॉडल नंबर के साथ सैमसंग का एक अन्य फोन भी US FCC वेबसाइट पर दिखा था। जैसा कि हम पहले ही बता चुके हैं कि फोन पिछले महीने यूरोप में लॉन्च किया गया था, जहां इसकी कीमत EUR 429 (लगभग 37,000 रुपये) से शुरू होती है। फोन ऑसम ब्लैक, ऑसम ब्लू, ऑसम वाइलिट, और ऑसम व्हाइट रंगों में आता है।

Samsung Galaxy A52 5G के स्पेसिफिकेशंस
फोन में 6.5 इंच का सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है, जो फुलएचडी+ रेजॉलूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगा। इसमें 8 जीबी की रैम और Qualcomm Snapdragon 750G प्रोसेसर मिल सकता है। स्मार्टफोन एंड्रॉइड 11 आधारित वन यूआई 3.1 पर काम करता है। इसमें 128 जीबी और 256 जीबी की स्टोरोज दी जा सकती है।

Related News