CM अशोक गहलोत के मुकाबले सचिन पायलट के पास है इतने करोड़ की दौलत, ऐसे बचाते हैं पैसा
छोटी सी उम्र में सार्वजनिक जीवन में खूब नाम कमाने वाले सचिन पायलट ने राजनीती की दुनिया में खूब नाम कमाया है। लेकिन अभी राजस्थान में असली झगड़ा अध्यक्ष पद को लेकर है ,माना जा रहा है कि अशोक गहलोत सचिन पालयट को प्रदेश अध्यक्ष पद से हटाना चाहते हैं, ताकि पार्टी की कमान किसी चहेते को दे सकें, डिप्टी सीएम सचिन पायलट और सीएम गहलोत के बीच लगातार खटपट जारी है। वैसे आज इसका फैसला कुछ ही घंटो में हो जायेगा।
यकीन बात करे सचिन पायलट की तो करोड़ों के मालिक हैं। सचिन की कुल संपत्ति 5 करोड़ रुपयों से भी अधिक है। सचिन पायलट के पास 40,000 रुपए कैश के रुप में मौजूद है। तो वहीं सचिन पायलट के बैंक में 64.39 लाख रुपए जमा हैं।
बात अगर अब सचिन पायलट के सेविंग्स की जाए तो उन्होंने पोस्टल सेविंग में 4.72 लाख सेविंग के तौर पर लगा रखे हैं। साथ ही उनके पास 5.19 लाख रुपयों के बॉन्ड्स हैं। सचिन पायलट निवेश करने के मामले में भी पीछे नहीं हैं उन्होंने कई निवेशों में अपने तकरीबन 63.81 लाख रुपए निवेश कर रखे हैं। सचिन पायलट के पास कुल 13.15 लाख रुपए का सोना मौजूद है।