कंपनी दिन के दिन एक से बढ़ कर एक स्मार्टफोन लॉच करती है। लेकिन आज हम आपके लिए एक खुश खबरी लेकर आये है। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Oppo ने भारतीय कस्टमर्स को 70वें Republic Day पर तोहफा देने का ऐलान किया है। इस ऑफर के तहत कंपनी के Oppo R17 Pro को सिर्फ 70 रुपये के डाउन पेमेंट पर खरीदा जा सकता है। बाकी पैसे का भुगतान ग्राहक को 6 बराबर ईएमआई के तहत करना होगा।

यह ऑफर 22 जनवरी 2019 से 31 जनवरी 2019 तक रहेगा। Oppo के इस ऑफर के तहत बाकी के पैसे 6 EMI में हर माह 7,653 रुपये देने होंगे। आपको बता दें कि Oppo R17 Pro को दिसंबर 2018 में भारत में 45,990 रुपये में लांच किया गया है।


कैमरा: कैमरे की बात करें तो फोन में ट्रिपल रियर कैमरा है जिसमें एक कैमरा 12 MP का है जिसका इसका अपर्चर f/1.5 से f/2.4 है, वहीं दूसरा कैमरा 20 MP का f/2.6 अपर्चर वाला है। तीसरा कैमरा TOF 3D स्टेरियो है। इसका फ्रंट कैमरा 25 MP का है जिसका अपर्चर f/2.0 है। कैमरे के साथ AI ब्यूटी मोड भी मिलेगा।

स्पेसिफिकेशन: Oppo के इस फोन में डुअल सिम सपोर्ट के साथ एंड्रॉयड ओरियो 8.1 आधारित कलर OS 5.2 है 6.4 इंच की फुल HD Plus एमोलेड वॉटर ड्रॉप नॉच डिस्प्ले है। फोन की डिस्प्ले पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 6 का प्रोटेक्शन मिलता है। Oppo R17 Pro में क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर, 8 GB RAM 128 GB इंटरनल मेमोरी है जिसे एमएसडी कार्ड की सहायता से 256 GB तक बढ़ाया जा सकेगा।

Related News