इंटरनेट डेस्क। चीनी स्मार्टफोन कंपनी शाओमी ने भारत में अपना एक नया स्मार्टफोन रेडमी नोट 7एस लांच कर दिया है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन में भी रेडमी नोट 7प्रो की तरह 48 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। तो वहीं यदि मीडिया रिपोर्ट की माने तो भारत में कंपनी रेडमी नोट 7 को बंद करने वाली है। इसके स्थान पर रेडमी नोट 7एस को बेचेगी। इस बात की जानकारी एक ट्वीट से हुआ है। जिसमें शाओमी के एक अधिकारी ने कहा कि रेडमी नोट 7 बंद हो रहा है।


लेकिन अभी तक इस बात की जानकारी नहीं मिली है कि यह स्मार्टफोन को कंपनी कब बंद करेगी। दरअसल, कंपनी ने रेडमी नोट 7 और रेडमी नोट 7 प्रो के साथ फरवरी 9,999 रुपए की शुरुआती कीमत पर लांच किया गया था।


रेडमी नोट 7 की स्पेसिफिकेशन
इस स्मार्टफोन में 6.3 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले और बैक पैनल पर गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोेटेक्शन है और डिस्प्ले में वॉटरड्रॉप नॉच है। यदि कैमरे की बात की जाए तो इसमे डुअल रियर कैमरे का सेटअप दिया गया है। जिसमें एक कैमरा 12 मेगापिक्सल का और दूसरा 2 मेगापिक्सल का है। यदि फ्रंट कैमरे की बात की जाए 13 मेगापिक्सल का है। तो वहीं चीन में इस फोन को 48 मेगापिक्सल कैमरे के साथ पेश किया गया था।

Samsung Galaxy A70 में मिल सकता है 64 मेगापिक्सल का कैमरा, दुनिया का होगा पहला स्मार्टफोन

ओप्पो के इस स्मार्टफोन में हुई 10 हजार रुपए की कमी, जानिए नई कीमत

Related News