हद से ज्यादा बिक रहा है Redmi का 6GB रैम वाला यह स्मार्टफोन, कीमत है मात्र 9,999 रुपये
अगर स्मार्टफोन की बात करे तो आए दिन एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन लांच होते रहते है। लेकिन आज भारत में Redmi Note 8 Pro स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया गया है। लॉन्च होते ही ये स्मार्टफोन काफी खुशियां बटोर रही है। दरअसल, ये कंपनी का पहला 64 MP कैमरे वाला स्मार्टफोन है। जितने बेहतरीन फीचर्स से लैस है, उतनी ही आकर्षक कीमत इस स्मार्टफोन की रखी गई है।
सबसे पहले बात करते है फोन में मौजूद डिस्प्ले की। इसमें 6.39 इंच की फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) स्क्रीन दी गई है। हैंडसेट में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर के साथ 6 जीबी तक रैम दिए गए हैं। इनबिल्ट स्टोरेज 128 जीबी तक की है।
कैमरा डिपार्टमेंट की बात की जाए तो Xiaomi ने अपने रेडमी नोट 8 में चार रियर कैमरे दिए हैं। यहां 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल शूटर और 2 मेगापिक्सल के दो सेंसर होंगे। इसमें 13 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी है। इसका अपर्चर एफ/ 2.0 है। फोन में मौजूद अन्य स्पेसिफिकेशंस की बात की जाए तो Redmi Note 8 में 4,000 एमएएच की बैटरी है।
कीमत और उपलब्धता की बात की जाए तो रेडमी नोट 8 की शुरुआती कीमत 9,999 रुपये है। यह दाम 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का है। इस फोन के 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज मॉडल को 12,999 रुपये में बेचा जाएगा।