सबसे बड़ी चीनी कंपनियों में से एक Realme ने अपने दो बजट रेंज के स्मार्टफोन Realme C3 और Realme 5 Pro को नए कलर वेरिएंट में पेश किया है। अब Realme C3 ज्वालामुखी ग्रे और Realme 5 प्रो क्रोमा व्हाइट कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा। आपको बता दें कि कंपनी ने हाल ही में Realme C3 को भारतीय बाजार में लॉन्च किया है, जबकि Realme 5 Pro को पिछले साल पेश किया गया था। इन दोनों स्मार्टफोन्स को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर नए कलर वेरिएंट में लिस्ट किया गया है।

Realme C3 और Realme 5 Pro को नए कलर वेरिएंट में पेश किया गया है, इनके रेट या फीचर्स में कोई बदलाव नहीं किया गया है। साथ ही, Realme C3 का 3GB + 32GB मॉडल रुपये में मिलेगा। 8,999। जबकि 4GB + 64GB मॉडल को 9,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। वहीं, Realme 5 Pro का क्रोमा व्हाइट कलर वैरिएंट केवल 8GB + 128GB मॉडल के साथ ही मिलेगा और इसका रेट 16,999 रुपये है। यह स्मार्टफोन 8 अगस्त से कल बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

साथ ही Realme C3 Android 10 OS पर आधारित है, और इसे MediaTek Helio G70 चिपसेट पर लॉन्च किया गया है। इसमें 6.5 इंच का HD + डिस्प्ले है जिसका स्क्रीन रेज्योलेशन 720x1,600 पिक्सल है। बजट सेगमेंट में पेश किए गए इस स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा भी उपलब्ध है। मोबाइल का प्राथमिक कैमरा 12MP है, जबकि 2MP का सेकेंडरी सेंसर मौजूद है। इसमें 5MP का फ्रंट है, जिसमें वाटरड्रॉप नॉच है। यूजर्स को मोबाइल में 5,000mAh की दमदार बैटरी मिलेगी। इसके साथ ही यह फोन बेहद आकर्षक है।

Related News