लांच हुआ कम कीमत में चार कैमरे वाला Realme 5i स्मार्टफोन, कीमत 11,500
कंपनी रियलमी ने हाल ही में अपना नया बजट स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस सस्ते स्मार्टफोन में 5000 एमएएच की बड़ी बैटरी और चार रीयर कैमरे दिए हैं। हम बात कर रहे हैं रियलमी 5i स्मार्टफोन की। अगर आप अपने लिए फ़ोन लेने की सोच रहे है तो ये आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है।
6.52 इंच डिस्प्ले और वाटरड्रॉप नॉच के साथ आता है। सबसे पहले बात करते हैं इसकी डिस्प्ले की। इसमें 6.5 इंच का एचडी+ (720 x 1600 पिक्सल) डिस्प्ले है, वो भी वाटरड्रॉप नॉच के साथ।
Realme 5आई के 3 जीबी रैम/32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत VND 3,690,000 (लगभग 11,500 रुपये), इसके 4 जीबी रैम/ 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत VND 4,290,000 (लगभग 13,500 रुपये) है।