4 कैमरे और ₹10,000 वाले इस फोन पर मिल रही बंपर छूट, अब खरीदने को लोग लगा रहे लाइनें
चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रियलमी ने रियलमी 5 सीरीज के अंतर्गत दो स्मार्टफोन लॉन्च किए थे। इनमे रियलमी 5 और 5 प्रो स्मार्टफोन शामिल है। अब खबरों के मुताबिक इन स्मार्टफोन्स पर भारी छूट भी मिल रही है।
इसके 3GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये थी लेकिन अब आपको इस पर 1,000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। जिसके बाद यह 8,999 रुपये में उपलब्ध हो रहा है।
2019 के 3 सबसे बेस्ट कैमरा स्मार्टफोन, जिनके सामने DSLR भी फेल
फ्लिपकार्ट से स्मार्टफोन को 1000 रुपए की छूट के साथ खरीदा जा सकता है। फोन पर 8,900 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है। इतना ही नहीं Flipkart Axis Bank क्रेडिट कार्ड पर 5% का अनलिमिटेड कैशबैक दिया जा रहा है। आइए जानते हैं फोन के स्पेसिफिकेशन्स के बारे में।
सबसे दमदार बैटरी के साथ आते हैं ये फोन, इनके सामने दूसरे सब फेल
Realme 5 में 6.5 इंच का एचडी+ डिस्प्ले है, जिसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 720x1600 पिक्सल है। डिवाइस Qualcomm Snapdragon 665 प्रोसेसर द्वारा संचालित है और प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3+ का इस्तेमाल किया गया है। इसकी बैटरी 5,000एमएएच है।
फोन की खासियत इसका क्वैड कैमरा सेटअप है। फोन में 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस, 2 मेगापिक्सल मेक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल का पोट्रेट लेंस मौजूद है। इसका फ्रंट कैमरा 13 मेगापिक्सल है। कनेक्टिविटी फीचर्स के तौर पर 4G VoLTE सपोर्ट के साथ ही ड्यूल सिम, ब्लूटूथ, वाईफाई, जीपीएस और माइक्रो यूएसबी पोर्ट दिए गए हैं। फोन का वजन 198 ग्राम है।