रियलमी ने लॉन्च किए 5G कनेक्टिविटी वाले तीन नए स्मार्टफोन
रियलमी ने अपने ग्राहकों के लिए तीन नए स्मार्टफोन Realme Q2, Realme Q2 Pro और Realme Q2i को लॉन्च किया है। ये तीनों फोन 5जी सपोर्ट और मीडियाटेक प्रोसेसर के साथ आते है। कंपनी ने अपने दो फोन क्यू2 और क्यू2 प्रो को दो रैम और स्टोरेज कॉन्फिगरेशन और दो कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया है जबकी तीसरा क्यू2आई को केवल एक वेरिएंट और दो कलर ऑप्शन में उतारा है।
वहीं रियलमी क्यू2 और क्यू2 प्रो में एक ही तरह से सेल्फी कैमरा डिजाइन किया गया है यानी देखने में ये एक तरह के लगते है। वहीं क्यू2 आई का डिजाइन इन दोनों से अलग है। यहां हम आपको बता दें कि इन तीनों स्मार्टफोन को कंपनी ने चीन के बाजार में लॉन्च किया है। चीनी बाजार में क्यू2 के 4 जीबी + 128 जीबी वाले मॉडल को 1,299 चीनी युआन और 6जीबी + 128 जीबी मॉडल को 1,399 चीनी युआन में पेश किया गया है। अगर हम भारतीय करेंसी के हिसाब से इन मॉडल्स के दाम लगाए तो क्यू2 के 4 जीबी + 128 जीबी वेरिएंट की कीमत 14,200 और 6जीबी + 128 जीबी मॉडल की कीमत 15,200 रूपये होगा। इन मॉडल्स को ब्लू और सिल्वर कलर में पेश किया गया है।
वहीं रियलमी क्यू2 प्रो के 8 जीबी + 128 जीबी वेरिएंट को 1,999 युआन कीमत में लॉन्च किया गया है। भारतीय करेंसी के अनुसार, यह कीमत 21,800 रुपये होती है। इसके साथ ग्रे और एक ग्रेडिएंट कलर ऑप्शन दिया गया है। वहीं रियलमी के तीसरे फोन क्यू2आई की कीमत 1,199 चीनी युआन रखा गया है जो भारतीय रूपये में 13,000 होगा। यह फोन 4 जीबी+128 जीबी विकल्प के साथ आता है।