हमारे टेक चैनल पर आपका स्वागत हैं। टेक दुनिया की लेटेस्ट ख़बरों के साथ टेक्नोलॉजी की बेहतरीन ख़बरों को पढ़ने के लिए चैनल को फॉलो जरूर करें।

देश की सबसे बढ़ी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो सारी टेलीकॉम कंपनियों को टक्कर दे रही है। लेकिन एक डीटएच कंपनी जियो को टक्कर दे गई। डीटएच कंपनी Tata Sky ने जियो गीगाफाइबर को चुनौती देने के लिए अपनी ब्रॉडबैंड इंटरनेट सर्विस को पेश किया है। कंपनी इसे फिलहाल 12 शहरों में उपलब्ध करायेगी। इसमें मुंबई, दिल्ली, गाजियाबाद, गुरुग्राम, नोएडा, पुणे, भोपाल, चेन्नई, बंगलुरु, अहमदाबाद, ठाणे और मीरा-भायन्दर शामिल हैं।

प्लान्स की डिटेल:

999 रुपये का प्लान में 5Mbps की स्पीड, 1,150 रुपये में 10Mbps की स्पीड, 1,500 रुपये में 30Mbps और 1800 रुपये में 50Mbps स्पीड दी जाएगी। ये अनलिमिटेड डाटा प्लान हैं। इन सभी की वैधता 1 महीने की रहेगी। आपको बता दें कि ग्राहकों को 1,200 रुपये इंस्टालेंशन चार्ज देना होगा। वहीं, ग्राहकों को वाई-फाई राउटर फ्री दिया जाएगा। इसके अलावा कंपनी 999 रुपये में 60 जीबी डाटा प्लान और 1,250 रुपये में 125 जीबी डाटा प्लान भी उपलब्ध कर रही है। इसकी वैधता भी 1 महीने की होगी।

तीन महीने वाले प्लान्स:

2,997 रुपये में 5Mbps, 3,450 रुपये में 10Mbps, 4,500 रुपये में 30Mbps, 5,400 रुपये में 50Mbps और 7,500 रुपये में 100Mbps की स्पीड ऑफर की जा रही है। ये सभी अनलिमिटेड डाटा प्लान हैं। इसके अलावा 60 जीबी डाटा प्रतिमाह 3 महीने के लिए 2,997 रुपये में दिया जा रहा है। वहीं, 125 जीबी डाटा प्रतिमाह 3 महीने के लिए 3,750 रुपये में दिया जा रहा है।

पांच महीने वाले प्लान्स:

4,995 रुपये में 5Mbps की स्पीड, 5,750 रुपये में 10Mbps, 7,500 रुपये में 30Mbps, 9,000 रुपये में 50 Mbps और 12,500 रुपये में 100Mbps की स्पीड दी जा रही है। साथ ही 60 जीबी डाटा प्रतिमाह 5 महीने के लिए 4,995 रुपये में दिया जा रहा है। वहीं, 125 जीबी डाटा प्रतिमाह 5 महीने के लिए 6,250 रुपये में दिया जा रहा है।

Related News