कोरोना की वजह से इन 2 स्मार्टफोन्स की कीमतों में आई भारी गिरावट
अभी लॉकडाउन की वजह से पूरा देश आर्थिक स्थिति के उतार चढ़ाव से परेशान लेकिन बात करे स्मार्टफोन की तो Flipkart ने भी पिछले साल लॉन्च हुए स्मार्टफोन्स Xiaomi Redmi Note 7 Pro और Vivo Z1 Pro को अपने प्लेटफॉर्म पर लिस्ट किया है। इन दोनों स्मार्टफोन्स को प्राइस कट के साथ लिस्ट किया गया है। इन दोनों स्मार्टफोन्स की कीमत लॉन्च प्राइस के मुकाबले कम की गई है।
Redmi Note 7 Pro के 6GB RAM + 64GB स्टोरेज वेरिएंट को 12,999 रुपये की कीमत में लिस्ट किया गया है। इस स्मार्टफोन की कीमत में 4,000 रुपये का प्राइस कट किया गया है। इसकी वास्तविक कीमत 16,999 रुपये थी। वहीं, Vivo Z1 Pro को 13,990 रुपये की शुरुआती कीमत में लिस्ट किया गया है। इसकी वास्तविक कीमत 15,990 रुपये है।
Redmi Note 7 Pro के फीचर्स की बात करें तो ये 6.3 इंच के फुल एचडी प्लस डिस्प्ले और ड्यूल रियर कैमरा सेट-अप के साथ आता है। फोन में 13MP का सेल्फी कैमरा वाटर ड्रॉप नॉच फीचर के साथ दिया है। बैक में 48MP + 5MP का ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर और 4,000mAh की बैटरी के साथ आता है।
Vivo Z1 Pro की बात करें तो इसका बेस मॉडल 4GB RAM + 64GB स्टोरेज के साथ आता है। इसमें 6.53 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले पंच-होल सेल्फी कैमरा फीचर के साथ दिया गया है। इसमें 32MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। जबकि फोन के बैक में ट्रिपल रियर कैमरा सेट-अप दिया गया है। इसका प्राइमरी सेंसर 16MP का दिया गया है। जबकि इसमें 8MP + 2MP के दो अन्य कैमरे दिए गए हैं।