30 मार्च को भारत में लॉन्च होगा Poco X3 Pro, क्वैड कैमरा के साथ धांसू होंगे फीचर्स
चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी पोको (पोको) भारत में अपना नया हैंडसेट एक्स 3 प्रो (एक्स 3 प्रो) लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने आगामी स्मार्टफोन लॉन्च का खुलासा किया है। जिसके तहत कंपनी इसे 30 मार्च को भारतीय बाजार में लॉन्च करेगी। यह पोको एफ 1 का हाई एन्ड वर्जन होगा।
आपको बता दें कि कंपनी ने हाल ही में एक पोस्टर शेयर किया है। इसकी टैग लाइन है, #Pro Performance। फिलहाल कंपनी ने इसकी कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। आइए जानते हैं यह स्मार्टफोन कितना खास होगा ...
लीक स्पेसिफिकेशन्स
अब तक सामने आई लीक रिपोर्ट के अनुसार, पोको एक्स 3 स्मार्टफोन में 6.67-इंच का फुल एचडी + डिस्प्ले होगा, जिसमें 120 हर्ट्ज रिफ्रेशेड रेट होगा। यह डिस्प्ले 2340 × 1080 पिक्सल का रिज़ॉल्यूशन देता है। इसका डिस्प्ले कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 द्वारा प्रोटेक्टेड है।
वहीं, फोटोग्राफी के लिए इस फोन में क्वाड कैमरा सेटअप उपलब्ध होगा। इसमें एक प्राइमरी सेंसर 64 मेगापिक्सल सोनी IMX 682 है। जबकि दूसरा 13-मेगापिक्सल 119-डिग्री अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, तीसरा 2-मेगापिक्सल टेलिमेरो लेंस और चौथा 2-मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर दिया गया है। वहीं, इस फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 20 मेगापिक्सल का इन-स्क्रीन कैमरा है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, पोको X3 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 732G प्रोसेसर प्रोसेसर दिया जा सकता है। कंपनी के अनुसार, यह दुनिया का पहला स्मार्टफोन है, जो स्नैपड्रैगन 732G प्रोसेसर के साथ आता है।
जबकि पावर बैकअप के लिए इस फोन में 6000mAh की बैटरी है, जो 33W MMT फास्ट चार्जिंग तकनीक को सपोर्ट करती है। इस फोन में गेमर के लिए टर्बो 3.0 सपोर्ट है।