मात्र 10 दिन में इस फोन की बिकी 2.5 लाख यूनिट्स, कीमत मात्र 10,999 रुपए, जानें क्या है इसमें खास
पोको इंडिया ने Poco M3 को फरवरी के पहले हफ्ते में लॉन्च किया था और 9 फरवरी को Poco M3 की पहली सेल थी। पहली सेल में Poco M3 के 1,50,000 यूनिट्स बिके हैं। अब कंपनी का दावा है कि महज 10 दिन में Poco M3 की बिक्री 2,50,000 के पार पहुंच गई है। इस फोन की दूसरी सेल 16 फरवरी को हुई थी। ये बिग डिस्प्ले, ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 6000एमएएच की बैटरी के साथ आता है।
Poco M3 की भारत में कीमत
Poco M3 की भारत में शुरुआती कीमत 10,999 रुपये है। डिवाइस में आपको 6GB रैम के साथ 64GB की स्टोरेज मिलेगी। इसके अलावा 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 11,999 रुपये है। आप अगर ICICI बैंक के कार्ड से इसे खरीदते हैं या ईएमआई पर फोन खरीदते हैं तो दोनों मॉडल पर आपको 1,000 रुपये की छूट मिलेगी। ये कूल ब्लू, पोको येल्लो और पावर ब्लैक कलर वेरियंट में मिलेगा।
Poco M3 की स्पेसिफिकेशन
फोन में 6.53 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1080x2340 पिक्सल है। इसमें डुअल सिम सपोर्ट के साथ एंड्रॉयड 10 आधारित MIUI 12 मिलेगा। फोन में स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर, 6 जीबी रैम और 64/128 जीबी तक की स्टोरेज है।
फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें मेन लेंस 48 मेगापिक्सल का है। वहीं दूसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो है और तीसरा लेंस भी 2 मेगापिक्सल का है जो कि डेफ्थ सेंसर है। सेल्फी के लिए इस फोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
इसमें 6000mAh की बैटरी है जो 18वॉट की फास्ट चार्जिंग के साथ आती है। फोन में स्टीरियो स्पीकर है। कनेक्टिविटी विकल्पों में 4G LTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ, GPS/A-GPS, यूएसबी टाईप-सी और 3.5 एमएम का हेडफोन जैक है।