मोबाइल फोन आज हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका हैं। आज भारत में फोन से फ्री कॉलिंग करना काफी आसान हो गया हैं। भारत की जनता को फ्री कॉलिंग की सुविधा लाने का श्रेय पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को जाता हैं। आज भारत में अटल जी की वजह से ही हम फोन पर बात करने की सुविधा का इस्तेमाल कर पा रहे हैं। आज के इस लेख में हम आपको अटल जी की सरकार के एक प्रमुख उपलब्धि के बारे में बताने जा रहे हैं।

93 साल की उम्र में अलविदा कह चुके वाजपेयी सरकार ने वर्ष 1999 में टेलीकॉम पॉलिसी की शुरुआत की। इसके बाद से ही भारत में टेलीकॉम क्रांति की शुरुआत हुई। उस वक्त सरकार ने टेलीकॉम कंपनियों के लिए एक तय लाइसेंस फीस हटाकर रेवन्यू शेयरिंग की व्यवस्था शुरू की। अटल जी की सरकार ने ही अंतरराष्ट्रीय टेलिफोन में विदेश संचार निगम लिमिटेड के एकाधिकार को पूरी तरह समाप्त कर दिया था। जिसका असर आज देखा जा रहा हैं।

अटल जी सरकार की नई टेलीकॉम पॉलिसी की वजह से कई प्राइवेट कंपनियों ने टेलीकॉम सेक्टर में कदम रखा, जिसमें रिलायंस ग्रुप भी शामिल हैं। आज उन्ही की सरकार की पॉलिसी के कारण मोबाइल फोन देश के ग्रामीण इलाकों तक पहुंचे, जिसमें भी रिलायंस ग्रुप का योगदान रहा हैं। आज देश में हर जगह 4जी सर्विस का इस्तेमाल हो रहा हैं। सभी टेलीकॉम कंपनियां अपने रेवेन्यू शेयरिंग के दम पर फ्री कॉलिंग की सुविधा दे रही हैं।

अटल सरकार में आई टेलीकॉम पॉलिसी के तहत ही वर्तमान में विदेशी कंपनियों ने भी भारतीय बाजार में कदम रखा हैं। अटल सरकार की पॉलिसी के तहत उत्पन्न हुई रिलायंस इंफोकॉम ने देश के हर परिवार तक टेलीकॉम सेवा के साथ सस्ते मोबाइल फोन पहुंचाने के लिए मात्र 500 रुपए में फोन बांटे थे। आज अटल सरकार में आई टेलीकॉम पॉलिसी का ही परिणाम हैं कि, भारत का टेलीकॉम सेक्टर लगातार बुलंदियां छू रहा हैं।

Related News