Photo Lab ऐप की सोशल मीडिया पर धूम, फोटो को बनायें 850 तरीके से अलग अलग
सोशल मीडिया पर इन दिनों नया ट्रेंड वायरल हो रहा है,कई लोग आजकल पेटिंग और कार्टून जैसी दिखने वाली अपनी फोटोज शेयर कर रहे हैं, ये फोटोज फोटो लैब Photo Lab ऐप से तैयार की गई हैं और यह ऐप भारत में तेजी से वायरल हुआ है।
एंड्रॉयड और आइओएस दोनों प्लेटफॉर्म्स पर यह ऐप काफी समय से मौजूद है और अब ट्रेंड में आ गया है,इसे फ्री में डाउनलोड किया जा सकता है, इस ऐप में 850 से ज्यादा अलग-अलग फिल्टर्स और इफेक्ट्स दिये गए हैं। गूगल प्ले स्टोर से इस ऐप को 10 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया गया है। 21 लाख से ज्यादा रिव्यू के साथ इस ऐप को 4.4 स्टार की रेटिंग मिली है. साथ ही, इसे वेब पर भी एक्सेस किया जा सकता है।
एक बार ऐप डाउनलोड करने के बाद आपको ढेर सारे फिल्टर्स और स्टाइलिश फोटोज की एक feed नजर आती है, जिनमें से किसी को भी सेलेक्ट किया जा सकता है, इस फीड को तीन पार्ट्स- ट्रेंडिंग, रीसेंट और टॉप में बांटा गया है, अब पॉपुलर हो रहे फिल्टर इसके ट्रेंडिंग सेक्शन में दिख जाएंगे।