इंटरनेट डेस्क। कई बार ऐसा होता है कि इस्तेमाल करते वक्त किसी और की वजह से या हमारी खुद की गलती से पानी में गिर जाता है और पानी में गिरने से फोन को कितना वाटर डैमेज हो सकता है, ये बात हम अच्छे से जानते हैं। इसलिए फिर फोन को ठीक करवाने की जरूरत होती है।

लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिनको ध्यान में रख कर आप वाटर डैमेज को घर पर ही फिक्स कर सकते हैं। इसके लिए आपको सब से पहले जितना जल्दी हो सके उतना जल्दी कवर को रिमूव करना होगा। कवर जितना देर फोन पर रहेगा उतना पानी फोन के इंटरनल्स को नुकसान पहुंचाएगा।

ऐसा करने से बचें

फोन को ऑन ना करें।
कीज और बटन को प्रेस ना करें।
फोन को शेक ना करें और ना ही फोन पर टैप करें।
फोन में फूंक ना मारे। इस से पानी फोन के दूसरे इंटरनल पार्ट्स में जा सकता है और फोन को और अधिक नुकसान हो सकता है।
वाटर डैमेज से अपने फोन को ऐसे बचाएं

1. फोन को ऑफ करें और इसे ठीक तरह से पकड़ें।

2. फोन के प्रोटेक्टिव केस को रिमूव करें और सिम कार्ड और माइक्रोएसडी कार्ड को फोन से हटा दें।

3. बैक को रिमूव कर के फोन की बैटरी, मेमोरी कार्ड आदि को भी रिमूव कर दें।

4. अपने फोन को सुखाने के लिए कपड़े, आस्तीन या पेपर टॉवल का इस्तेमाल करें। लिक्विड को इधर उधर फ़ैलाने से बचें, जितना हो सके उतना टॉवल की मदद से सोखने की कोशिश करें।

5. यदि वाटर डैमेज ज्यादा है तो उसे क्रेक्स के बीच से सोखने के लिए वैक्यूम का इस्तेमाल कर सकते हैं।

6. फोन को कच्चे चावल से भरे बैग में रखें। चावल फोन से सारे पानी को सोख लेगा।

7. अपने फोन को 1 या 2 दिन तक सूखने दीजिए। अगर फोन काम भी करता है तो भी इसका इस्तेमाल ना करें। अपने सिम को पुराने फोन में डाल लें लेकिन उस फोन का इस्तेमाल ना करें।

8. कुछ दिनों बाद आप अपने फोन को चावल के बैग से निकाल कर फोन को ऑन कर के इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

9. अगर आपका फोन ऑन नहीं होता है तो फोन को चार्ज करें, अगर फोन चार्ज भी नहीं होता तो इसका मतलब है कि बैटरी डैमेज हुई है। इसके लिए आप बैटरी को रिप्लेस कर सकते हैं।

10 अगर बैटरी बदलने के बाद आपका फोन चलने लगता है तो आपको कुछ दिन तक फोन का इस्तेमाल करना चाहिए और देखना चाहिए कि फोन के साथ कुछ सामान्य से अलग तो नहीं होया है।

Related News