रिकॉर्ड तोड़ बिकेगा Vivo X60 Pro+ स्मार्टफोन खरीदने के लिए लोग अभी से है तैयार
Vivo X60 Pro+ स्मार्टफोन का इंतज़ार लम्बे वक्त से किया जा रहा था, जो अब खत्म होने वाला है। यह फोन 21 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा। खुद कंपनी ने अपने चीनी माइक्रो ब्लॉगिंग साइट के माध्यम से इसकी पुष्टि की। आपको बता दें, Vivo X60 सीरीज़ के दो फोन Vivo X60 और Vivo X60 Pro को पिछले साल 30 दिसंबर को चीन में लॉन्च किया जा चुका है। Vivo X60 Pro+ इस सीरीज का तीसरा और न्यू प्रीमियम फोन होगा, जिसे 21 जनवरी को पेश किया जाने वाला है।
आपको बता दें, Vivo X60 सीरीज़ के बाकि दो Vivo X60 और Vivo X60 Pro फोन Samsung Exynos 1080 प्रोसेसर के साथ लॉन्च हुए थे। लेकिन वीवो एक्स60 प्रो प्लस को लेकर कहा जा रहा है कि यह फोन क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर के साथ पेश किया जाएगा।
यह फोन चीन की JD.com वेबसाइट पर भी लिस्ट हो चुका है, जहां इसके कलर ऑप्शन और दो कॉन्फिग्रेशन की जानकारी सामने आई है। लिस्टिंग के मुताबिक फोन में 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज और 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज मिलेगा। वहीं कलर ऑप्शन में डीप ऑशन ब्लू और क्लासिक ऑरेंज शामिल होंगे।