799 रुपये में लोग खरीद रहे हैं ये शानदार ब्लूटूथ स्पीकर, फीचर्स भी हैं जबरदस्त
टेक जगत से जुड़ी हैं हर खबर ... नया स्मार्टफोन हुआ हो लॉन्च या फिर बेहतरीन डेटा प्लान्स ... सबसे पहले पढ़ने के लिए हमारे चैनल को फॉलो करिये।
चीन की शाओमी कंपनी के प्रोडक्ट्स भारत में काफी लोकप्रिय हो रहे हैं। खासकर कंपनी के स्मार्टफोन की बात करें तो यूज़र्स शाओमी के फोन को सबसे पहले खरीदना पसंद कर रहे हैं, जिसके पीछे वजह हैं सस्ती कीमत पर एक बेहतरीन फीचर्स से लैस स्मार्टफोन। (मी डॉट कॉम से खरीदे)
हाल ही में शाओमी ने एक बेहतरीन प्रॉडक्ट लॉन्च किया हैं, जिसकी कीमत महज 799 रूपये हैं। कंपनी ने 'एमआई ब्लूटूथ स्पीकर2' पेश किया हैं। शाओमी के इस स्पीकर की सबसे बड़ी खासियत ये हैं कि, इसमें बैटरी 80 प्रतिशत वॉल्यूम लेवेल पर 6 घंटे तक चलती हैं।
एमआई ब्लूटूथ स्पीकर2 में 200 हर्ट्ज़ से 18के हर्ट्ज़ तक की ऑडियो फ्रिक्वेंसी रेंज दी गयी हैं। इसके अलावा इस ब्लूटूथ स्पीकर में 3.7 वोल्ट वाली 480 एमएच की लिथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल किया गया हैं। इस आयन बैटरी को माइक्रो यूएसबी पोर्ट की मदद से चार्ज करना संभव हैं।
कंपनी ने स्पीकर को कण्ट्रोल देने के लिए सिंगल फिजिकल बटन दिया हैं, जिसे 2 सेकेंड तक दबाकर रखने से स्पीकर 'ऑन' और 'ऑफ' होता हैं। इसी बटन को कम समय के लिए दबाने पर म्यूजिक प्ले या स्टॉप होता है और फोन कॉल रिसीव तथा 1 सेकेण्ड तक बटन को दबाने से कॉल रिजेक्ट होता हैं।
लगातार 6 सेकेण्ड तक बटन को प्रेस करने पर यह स्पीकर रीस्टोर हो जाता है। दोस्तों हमारी स्टोरी पर आप अपनी राय हमें कमेंट बॉक्स में जरूर देवें।