पीसी गेम्स को स्मार्टफोन पर खेलना हैं बेहद आसान, बस अपनाएं ये टिप्स
क्या आप अपने पीसी पर गेम्स खेलते हैं ? अगर हाँ तो आप इन गेम को अपने मोबाइल में नहीं खेल पाते होंगे। अधिकतर पीसी गेम्स को स्मार्टफोन में खेलना असंभव होता हैं। पीसी गेम्स को मोबाइल में चलाने के लिए काफी स्पेस की जरुरत होती हैं। आज हम आपकी इस समस्या के लिए एक शानदार आर्टिकल लेकर आये हैं। इस आर्टिकल में बताई गई ट्रिक्स अपनाकर आप भी अपने पीसी गेम्स को अपने मोबाइल में खेल पाएंगे।
न्यू यॉर्क बेस्ड गेमिंग कंपनी लिक्विड स्काई ने क्लाउड बेस्ड ऐप बनाया हैं। इस एप के जरिये पीसी गेम्स को स्मार्टफोन में चला पाना आसान हैं। किसी भी पीसी गेम को इस एप पर से डाउनलोड करने के लिए आपको स्मार्टफोन में 1 GB रैम और 30 MB स्टोरेज की आवश्यकता हैं। इसके अलावा मिनिमम 5 एमबीपीएस स्पीड और अच्छा गेमिंग एक्सपीरियंस के लिए 20 एमबीपीएस स्पीड होना जरुरी हैं।
इस प्रकार कर सकते हैं इस्तेमाल
पीसी गेम को स्मार्टफोन पर खेलना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले ऐप साइनअप कर सब्सक्रिप्शन प्लान लेना होगा। इसके बाद लाइब्रेरी से कोई भी गेम को खरीदा जा सकता हैं। लिक्विड स्काई एंड्रॉयड डिवाइस पर उपलब्ध है। इसे गूगल प्ले स्टोर के जरिए डाउलोड फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं। इस एप पर शुरूआती सब्सक्रिप्शन प्लान की कीमत 9.99 डॉलर यानी करीब 644 रुपए हैं।
बता दे इस प्लान में यूज़र्स को 100 जीबी स्टोरेज मिलेगा। वही एक महीने की सब्सक्रिप्शन में 500 जीबी का स्टोरेज दिया जाएगा। एक महीने के सब्सक्रिप्शन प्लान के लिए आपको 19.99 डॉलर यानी करीब 1289 रुपए खर्च करने होंगे। इस एप के माद्यम से पीसी गेम को स्मार्टफोन पर चलाने के लिए आपको माउस और कीबोर्ड की जरुरत होगी। एंड्रॉयड कंट्रोलर स्मार्टफोन से OTG केबल या ब्लूटूथ के जरिए कनेक्ट किया जा सकता हैं।