6000mAh बैटरी वाले Samsung Galaxy M12 को सस्ते में खरीदने का मौका, जानें ऑफर
क्या आप बड़ी बैटरी वाला फोन खोज रहे हैं। आपके पास Samsung Galaxy M12 स्मार्टफोन को खरीदने का मौका है। फोन पिछले महीने ही लॉन्च हुआ है और ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेजन इंडिया इस पर छूट ऑफर कर रही है। स्मार्टफोन में 6000mAh की बैटरी, 48 मेगापिक्सल का क्वाड रियर कैमरा और 90Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले दिया गया है। आइए जानते हैं ऑफर की ज्यादा डीटेल्स
फोन की कीमत और ऑफर्स
यह स्मार्टफोन दो वेरिएंट में आता है। इसके 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये और 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 13,499 रुपये है। इस फोन को तीन कलर ऑप्शन ब्लैक, ब्लू और व्हाइट में पेश किया गया है। ऑफर की बात करें तो अमेजन इंडिया ICICI बैंक क्रेडिट ब डेबिट कार्ड पर 1000 रुपये की छूट दे रहा है।
Samsung Galaxy M12 के स्पेसिफिकेशंस
सैमसंग गैलेक्सी एम 12 स्मार्टफोन में 6.5 इंच का इनफिनटिव V डिस्प्ले दिया गया है। यह एचडी+ (720x1,600 पिक्सल) रेजोल्यूशन के साथ आता है। फोन में 6 जीबी तक की रैम, 128 जीबी की स्टोरेज और Exynos 850 CC प्रोसेसर मिलता है। फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है।