इस दिन भारत में लांच होगा ओप्पो रेनो स्मार्टफोन
इंटरनेट डेस्क। चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो भारत में रेनो स्मार्टफोन को लांच करने वाली है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को भारत में 28 मार्च को लांच करेगी। इसके साथ ही कंपनी ने इस सीरीज की लांचिंग की पुष्टि भी कर दी है। कंपनी ने पिछले महीने चीन में ओप्पो रेनो, ओप्पो रेनो 10 एक्स जूम एडिशन और ओप्पो रेनो 5 जी स्मार्टफोन लांच किए थे।
आपको बता दें कि ओप्पो रेनो स्मार्टफोन का कैमरा 0.8 सेकेंड में बाहर आता है। ओप्पो ने अपने इनवाइट में इस बात की जानकारी दी कि रेनो स्मार्टफज्ञेन भारत में लांच होने वाला है। लेकिन अभी तक इस बात की जानकारी सामने नहीं आई है कि कंपनी सिर्फ 1 रेनो स्मार्टफोन को लांच करेगी या फिर तीनों स्मार्टफोन को लांच करेगी।
इसके अलावा इस बात की भी जानकारी सामने नहीं आई है कि इस स्मार्टफोन की कीमत कीतनी होगी। हालांकि चीन में ओप्पो रेनो स्मार्टफोन 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 2,999 युआन है। तो वहीं 6 जीबी रैम और 256 स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 3,299 युआन है। यह स्मार्टफोन एक्सट्रीम नाइट ब्लैक, फॉग सी ग्रीन, मिस्ट पावडर और नेबुला पर्पल कलर में उपलब्ध है।