48 MP कैमरे के साथ लॉन्च हुआ Oppo F11 Pro, जानिए इसकी खासियत
Oppo स्मार्टफोन कंपनी ने अपने नए मॉडल F सीरीज में नए स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। Oppo ने अपने Oppo F11 Pro को मार्केट में लॉन्च किया है। Oppo स्मार्टफोन कंपनी ने इस मॉडल को मल्टी फीचर्स के साथ मार्केट में लॉन्च किया है। Oppo के इस सीरीज F11 Pro में Dual rear कैमरा सेटअप भी दिया गया है। आपको बता दे कि जिसमें बैक सेंसर कैमरा 48 Megapixel का कंपनी ने सेट किया है। Oppo F11 Pro में कम्पनी ने फ़ोन की डिज़ाइन
पर भी फ़ोकस किया है। तो चलिए जानते है कि Oppo F11 Pro में और क्या खास फीचर दिए गए है।
Oppo F11 Pro की ये है खासियत -
Oppo स्मार्टफोन कंपनी के मॉडल F सीरीज Oppo F11 Pro को कंपनी ने मार्केट में लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन में कई मल्टी फीचर्स को एड किया गया है। इसके साथ ही इसमें सबसे बड़ी खासियत यह है कि dual रियर कैमरा दिया गया है जो कि बैक कैमरा 48 Megapixel का है और फ्रंट कैमरा 5 Megapixel सेकेंडरी सेंसर कैमरा और फ्रंट पैनल कैमरा 16 Megapixel का दिया गया है। Oppo F11 Pro पॉप - अप सेल्फी कैमरे के साथ होगा। फ़ोन की खासियत होगी कि ये फोन कम रोशनी में बेहतर फोटो क्लिक कर पाएंगे। Oppo के इस स्मार्टफोन Oppo F11 Pro में और भी कई मल्टी फीचर्स दिए गए है। इसमें फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।
इस फ़ोन में 4 सुपर Wake Flash Charging टेक के खास फीचर को शामिल किया गया है। Oppo F11 Pro की स्क्रीन 6.53 Inc डिस्प्ले HD के साथ इस फोन को एडवांस किया गया है। सबसे बड़ी खासियत है कि ये display पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 6 प्रोटेक्शन के साथ आइएगा। इसके आलावा इसमें 6 GB RAM और 64 GB स्टोरेज की सुविधा दी गयी है। इसके साथ ही इसमें स्नैपड्रैगन 675 ऑक्टा कोर प्रोसेसर भी शामिल है। मार्केट में इसकी कीमत 24,990 रुपये रखी गयी है।