Whatsapp मैसेज पर भरोसा करने से पहले जान ले कहीं ये झूठी खबर तो नहीं !
इन दिनों तनाव में चल रहे माहौल में सुधार लाने के लिए Whatsapp ने जागरूकता अभियान चलाया है। सोशल मीडिया पर किसी भी घटना या तनाव का माहौल बनते देख कर लोग अपने हिसाब से ही खबरें फैलाना शुरू कर देते है। जिसे हम सरल भाषा में फेक न्यूज कहते है। पिछले दिनों पुलवामा आतंकी
हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच गहरे तनाव की स्थिति बनी हुई है। ऐसे में कुछ लोग सोशल मीडिया का गलत फायदा उठा रहे है। हालत बिगाड़ने में ये फेक न्यूज अपना अहम किरदार निभा रही है। ऐसे में फेक न्यूज से बचे और खुद के साथ अपने देश की भी रक्षा करें।
इसलिए हम आपको यहां कुछ ऐसे टिप्स बता रहे है जिससे आप पता कर सकती है कि ये खबर झूठ है या सच ......
- Whatsapp अगर कोई अनजान आपको मेसेज भेजता है तो उस पर Forwarded लिखा हुआ आता है। अगर आपके पास आया मेसेज फॉरवर्ड किया गया है तो बस यही फेक न्यूज है। इसे आप किसी और को ना भेजे।
- Whatsapp पर आया मेसेज कहीं आपको उकसाने की कोशिश तो नहीं कर रहा है। अगर ऐसा कोई मेसेज आपके पास अनजान नंबर से आया है तो उसे तुरंत डिलीट कर दें।
- वहीं अगर कोई मैसेज, वीडियो या फिर तस्वीर आपकी जानकारी के लिए भेजी गई है तो उस पर आंख बंद कर भरोसा करने से पहले उसे डबल चेक करें। अगर समझ नहीं आ रहा है तो गूगल का सहारा लें।
- किसी अनजान या आपके पास आया मेसेज की शब्द, गलत स्पेलिंग या फिर ग्रामर सहित डिटेल्स भी चेक करें आपको पता लग जाएगा की ये मेसेज फैक है।
- किसी दोस्त या स्टेटस पर भी आप अगर कोई भड़काऊ मेसेज देखते है तो अपने दोस्त को समझाए, की इस तरह वे खुद के साथ अपने देश को भी मुश्किल में डाल रहे है।