OnePlus 8 सीरिज से होगा Poco F2 Pro का मुकाबला, जानिए कौन है बेहतर
चीनी की स्मार्टफोन कंपनी Poco ने आखिरकार अपना नया स्मार्टफोन F2 Pro को लॉन्च कर दिया है, इस नए डिवाइस की सबसे बड़ी खूबी इसका पॉप-अप सेल्फी कैमरा और पावरफुल प्रोसेसर माना जा रहा है,Poco F2 Pro को 6 GB रैम + 128 GB स्टोरेज और 8 GB रैम + 256 GB स्टोरेज वेरिएंट के साथ ग्लोबल बाजार में उतारा है. और बात कीमत की करें तो इसके 6 GB रैम + 128 GB स्टोरेज की कीमत EUR 499 (करीब 41,500 रुपये) रखी है जबकि इसके 8 GB रैम + 256 GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत EUR 599 (करीब 50,000 रुपये) है।
हालांकि, Poco ने नए F2 Pro की भारत समेत अन्य देशों में लॉन्चिंग को लेकर अभी तक कोई और जानकारी नहीं है। इस फोन के रियर में क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस, 5 मेगापिक्सल का टेलीमैक्रो शूटर, 13 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ लेंस मौजूद हैं. इतन ही नहीं सेल्फी के लिए इसमें 20 मेगापिक्सल का फ्रंट पॉप-अप कैमरा दिया है.
Poco के नए F2 Pro में 6.67 इंच का फुल एचडी एचडीआर10 एमोलेड डिस्प्ले मिलता है, जिसका रिजॉल्यूशन 1080 x 2400 पिक्सल है.,परफॉरमेंस के लिए इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट दिया गया है, यहं फोन एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। Poco F2 Pro का सीधा मुकाबला OnePlus 8 और OnePlus 8 प्रो से माना जा रहा है।