OnePlus 6 में है डेली वाटर रेसिस्टेंस के गुण, धूल-मिट्टी से नहीं होगा खराब
इंटरनेट डेस्क। वनप्लस ने पिछले महीने ही फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 6 को ग्लोबली लॉन्च कर दिया है। इस बेजल लेस स्मार्टफोन में नॉच दी गई है। साथ ही बेजल लेस डिस्प्ले नए जेस्चर सपॉर्ट करती है। यह स्मार्टफोन मिडनाइट ब्लैक, मिरर ब्लैक और सिल्क वाइट लिमिटेड एडिशन में पेश किया गया है। वनप्लस 6 डेली वाटर रेसिस्टेंस फोन हैं। इस फोन को मिट्टी के कणों से कोई नुकसान नहीं होगा।
कीमत- वनप्लस 6 की कीमत की बात करें तो इसके 6 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 34,999 रुपए है जबकि इसके 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 39,999 रुपए में पेश किया गया है। वनप्लस 6 के मार्वल एवेंजर लिमिटेड एडिशन की कीमत 44,999 रुपए रखी गई है।
OnePlus 6 स्पेसिफिकेशन- अब बात करते हैं फोन के फीचर्स की। इसमें 6.28 इंच का फुल-एचडी+ और फुल ऑप्टिक एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है जिसका रेजॉल्यूशन 1080x2280 पिक्सल है। डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित ऑक्सीजनओएस 5.1 पर रन करता है। इस ड्यूल सिम सपोर्ट वाले फोन में एंड्रॉयड पी बिल्ड दिया जा सकता है। इसके अलावा फोन में 2.8 गीगाहर्ट्ज़ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर दिया गया है। यह स्मार्टफोन 6जीबी और 8जीबी रैम के साथ है।
वहीं फोन में 64 जीबी और 128 जीबी स्टोरेज का ऑप्शन मिलेगा। इस फोन में जो सबसे खास है वो यह है कि इसमें नया गेमिंग मोड दिया गया है जो पुराने गेमिंग डीएनडी मोड से बेहतर है। फोन में पावर के लिए 3300 एमएच की बैटरी दी गई हैं। वनप्लस 6 में वनप्लस 5टी वाला ही कैमरा सेटअप है। फोन में सोनी आईएमएक्स519 सेंसर, अपर्चर एफ/1.7, ओआईएस और ईआईएस के साथ 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और सोनी आईएमएक्स376 सेंसर अपर्चर एफ1.7 के साथ सेकंडरी 20 मेगापिक्सल का है। सेल्फी और विडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया है।