विकास दुबे के एनकाउंटर पर मां सरला और बीमार पिता ने कह दी ऐसी बात हर कोई हैरान
अपराधी विकास दुबे को कानपुर में शुक्रवार सुबह यूपी पुलिस ने मार गिराया। पुलिस के अनुसार, कानपुर लाए जाने के दौरान उसने गाड़ी पलट जाने पर पुलिस का हथियार छीनकर भागने की कोशिश की जिस पर एनकाउंटर में उसे ढेर कर दिया गया।
विकास के एनकाउंटर पर लखनऊ में उसकी मां सरला से जब पड़ोसियों ने कानपुर जाने के लिए वाहन का प्रबंध करने के लिए पू्छा तो सरला ने कहा कि मुझे कानपुर नहीं जाना। विकास दुबे के साथ मेरा कोई संबंध नहीं है। सरला ने कहा था कि बेटे ने पुलिसकर्मियों को मारा है।
वही विकास दुबे का परिवार भी मानता है कि जिस रास्ते पर वो निकल पड़ा था, उसका अंत ऐसे ही होना था, विकास दुबे के पिता राम कुमार दुबे ने कहा कि विकास की यही गति होनी थी, ऊपर आपको बता दे कल विकास दुबे का अंतिम संस्कार किया गया लेकिन वह उनके माता पिता ने जाने से मना कर दिया।