चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo 20 सितंबर को एक और स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है इस स्मार्टफोन की खास बात यह है कि इसमें 6 कैमरे दिए गए हैं। कैमरे की वजह से ये स्मार्टफोन काफी चर्चे में है, इस स्मार्टफोन का नाम है Vivo V17 Pro. जिसमें क्वाड कैमरा सेटअप के साथ ड्यूल ​पॉप-अप सेल्फी कैमरा मौजूद है।

इस स्मार्टफोन में 6.59 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले दी गई है। जिसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर की सुविधा मिलेगी। यह फोन Snapdragon 675 प्रोसेसर पर पेश किया जाएगा। इस फोन में 8GB और 128GB इंटरनल स्टोरेज उपलब्ध हो सकती है।

इस स्मार्टफोन में 48 मेगापिक्सल तथा 8 मेगापिक्सल तथा 2 मेगापिक्सल ट्रिपल बैक कैमरे दिए जाएंगे। वहीं वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया गया है। जिसमें 32 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर मौजूद है। पावर बैकअप के लिए फोन में 4,100एमएएच की बैटरी उपलब्ध हो सकती है।

Related News