स्मार्टफोन्स के लिए इन दिनों वायरलेस चार्जिंग की सुविधा जल्द आने वाली है। इन दिनों वायरलेस चार्जिंग की तकनीक को अपग्रेड करने की तैयारी की जा रही है। नए अपग्रेड में फोन को बिना किसी डिवाइस से कनेक्ट किए 'ओवर द एयर' चार्ज किया जा सकेगा यानी स्मार्टफोन को किसी भी डिवाइस से कनेक्ट करने की जरूरत नहीं होगी।


मौजूदा वायरलेस चार्जिंग तकनीक की जाये तो वायरलेस चार्जिंग पैड इंडक्शन कुकटॉप की तरह काम करता है जिसमें एक इंडक्शन कॉइल एक इलेक्ट्रोमैग्नेटिक फील्ड क्रिएट करती है और फोन के पिछले पैनल पर रिसीवर इससे एनर्जी ट्रांसफर करता है। चार्जिंग पैड से वायरलेस चार्जिंग काफी कारगर विकल्प है पर कई बार यूजर्स को चार्जिंग पैड कैरी करने में समस्या होती है। लेकिन नई तकनीक से चार्जिंग पैड की जरूरत भी खत्म हो जाएगी।

Spigen नामक मोबाइल केस मेकर कंपनी वायरलेस चार्जिंग टेक्नॉलजी वेंडर Ossia के साथ मिलकर "ओवर द एयर" चार्जिंग केस डिवेलप कर रही है। इसके बाद फोन को चार्ज करने के लिए चार्जिंग पैड, अडॉप्टर या प्लग की जरूरत नहीं होगी। यह डिवाइस साल 2020 तक यह तकनीक मार्केट में आने की उम्मीद की जा रही है।

Related News