चीनी निर्माता शाओमी ने 'मी ए2' के रेड एडिशन को भारत में लॉन्च करने की घोषणा की हैं। इस स्मार्टफोन की सेल 20 सितंबर से शुरू होने जा रही हैं। इस दिन यह सेल दोपहर 12 बजे ई-कॉमर्स साइट अमेजन और कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट मी डॉट कॉम पर शुरू होगी। कंपनी ने पिछले महीने ही इस स्मार्टफोन को भारतीय बाजार के लिए लॉन्च किया था। नए रेड एडिशन से पहले इस फोन के ब्लैक, गोल्ड, रोज गोल्ड और लेक ब्लू कलर आ चुके हैं।

शाओमी मी ए2 स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खासियत हैं इसका वर्टिकल डुअल रियर कैमरा सेटअप, क्वालकॉम क्विक चार्ज 4+ तकनीक आदि। इस फोन में स्नैपड्रैगन 660 चिपसेट का इस्तेमाल हुआ हैं। भारतीय बाजार में इस स्मार्टफोन के 4 जीबी रैम 64 जीबी स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 16,999 रुपये हैं। अभी तक इस फोन का 6 जीबी रैम 128 जीबी स्टोरेज वाला मियम वेरिएंट भारतीय बाजार के लिए नहीं लाया गया हैं।

शाओमी के इस बेहतरीन स्मार्टफोन में 5.99 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया गया हैं। जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 हैं। शाओमी के इस डुअल-सिम स्मार्टफोन को एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर संचालित किया गया हैं। फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर हैं। इस फोन के स्टोरेज वाले दो वेरियंट हैं, जिनमें 4 जीबी रैम के साथ क्रमशः 64 जीबी और 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज विकल्प शामिल हैं।

बेहतर फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन में 12+20 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा सेटअप हैं। इसके अलावा फोन में 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद हैं, जो शानदार सेल्फी क्लिक करने में सक्षम हैं। फोन में जान फूंकने के लिए 3000 एमएएच की बैटरी भी दी गई हैं।

Related News