कांग्रेस ने फोटो पोस्ट कर कहा इंदिरा लद्दाख गई थीं तो पाक 2 हिस्सों में बंटा, अब देखना ये है पीएम मोदी क्या करते हैं!
चीन के साथ सीमा पर जारी तनाव और दोनों देशों के सैन्य अधिकारियों के बीच हो रही वार्ता के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह अचानक लेह लद्दाख पहुंच गए,पीएम मोदी के इस तरह से लद्दाख पहुंचने की खबर ने विपक्षी खेमे में भी हलचल तेज कर दी है।हर जगह बस यही चर्चा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कैसे अचानक लद्दाख पहुंच गए।
इसी बीच कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने इंदिरा गांधी के लेह दौरे की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'देखते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब क्या करते हैं.'इस तस्वीर में इंदिरा गांधी लेह में सैनिकों को संबोधित करती दिख रही हैं, इस फोटो के साथ ही कांग्रेस नेता ने लिखा, 'जब इंदिरा गांधी लेह गई थीं तो पाकिस्तान को दो भागों में बांट दिया था, देखते हैं वह (मोदी) क्या करेंगे'?
पूर्वी लद्दाख में चीन के साथ चल रहे तनाव के बीच प्रधानमंत्री का यह दौरा कई मायनों में अहम है,उन्होंने अभी पिछले महीने के आखिरी रविवार को ही अपने रेडियो प्रोग्राम में 'मन की बात' में कहा था कि लद्दाख में हुई झड़प का चीन को उचित जवाब दे दिया गया है,इसके दो दिन के अंदर भारत ने चीन के 59 ऐप्स को बैन कर दिया।