बजट स्मार्टफोन की रेंज में 5000 रुपये से शुरू हो जाते हैं। वैसे तो आपकी रेंज जितनी ज्यादा होगी आपको उतनी ही हाई क्वालिटी की स्मार्टफ़ोन मिलेगा। अगर आप ज्यादा खर्च नहीं करके और अपने लिए बजट में अच्छा समार्टफोन खरीदना चाहते है तो आपके लिए ये ऑप्शन बेस्ट रहेगा है। ये स्मार्टफ़ोन 5000 से 7000 तक की प्राइस में मिलने वाला अब तक का बेस्ट स्मार्टफोन्स है।

शाओमी रेडमी 5ए: शाओमी के नए स्मार्टफोन्स में से एक रेडमी 5ए कुछ बेहतरीन बजट फोन्स में से है, और इसकी परफॉर्मेंस शानदार है। इसके दो वेरियंट 2 जीबी रैम-16 जीबी इंटरनल स्टोरेज 5,999 और 3 जीबी रैम-32 जीबी स्टोरेज 6,999 रुपये में उपलब्ध हैं।

शाओमी रेडमी 4ए: 7000 रुपये से कम कीमत में सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले स्मार्टफोन्स में से एक रेडमी 4ए 5 इंच की स्क्रीन के साथ 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज के साथ उपलब्ध है। इसका 2 जीबी रैम-16 जीबी स्टोरेज वाला मॉडल भी उपलब्ध है। 4जी सपॉर्ट वाले इस फोन में 13 एमपी का रियर और 5 एमपी का फ्रंट कैमरा दिया गया है, और इसकी कीमत 6,999 रुपये है।

माइक्रोमैक्स कैनवस 5: भारत की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी माइक्रोमैक्स का यह फोन भी इस रेंज में दमदार मॉडल है। कैनवस 5 में 5.2 इंच की फुल एचडी स्क्रीन दी गई है और3 जीबी रैम वाले इस फोन में 16 जीबी स्टोरेज दिया गया है। फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 एमपी का सेल्फी कैमरा दिया गया है। कीमत 6,999 रुपये है।

Related News