जैसे ही सैमसंग ने लांच किया ये दमदार स्मार्टफोन, हर कोई खरीदने को हो गया तैयार
आज हम आपको Samsung के एक बहुत शानदार और बेहतरीन स्मार्ट फोन के बारे में बताने वाले हैं। जिसको खरीदा दुनिया अपनी मुट्ठी मे कर लेना हैं। क्योंकि यह फोन इतना जबरदस्त हैं कोई हद नहीं। इस स्मार्टफोन में रेगुलर galaxy S20 सीरीज की तुलना में काफी हेवी सेटअप दिया गया है, इसमें अपडेटेड कैमरा सेअटप और इंप्रूव्ड स्पेसिफिकेशन्स दिए गए हैं. इस स्मार्टफोन की सबसे खास बात इसमें दिया गया 108MP कैमरा है जो 9-in-1 पिक्सल बिनिंग का इस्तेमाल करता है।
Samsung Galaxy S20 Ultra इस फोन मे आपको 6.9 इंच का Infinity-O Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले देखने को मिलेगी। जबकि दोस्तों बात करें हम इस फोन के प्रोसेसर कि तो इसमें आपको Exynos 990 प्रोसेसर देखने को मिलेगा।
बात करें कैमरे कि तो इसमें आपको 108+48+12+2 मेगापिक्सल के चार रियर कैमरे देखने को मिलेंगे। जबकि फ्रंट मे आपको 40 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरे देखने को मिलेगा। बात करें अगर हम जबरदस्त स्मार्ट फोन के बैटरी कि तो इसमें आपको 5000mAh कि बड़ी बैटरी देखने को मिलेगी।