अब 199 रूपये वाला Idea प्लान Jio के लिए बनेगा सरदर्द, जानें कैसे
इंटरनेट डेस्क। जियो के आने के बाद से टेलीकॉम सेक्टर में घमासान जारी हैं। एक से बढ़कर एक डेटा बेनिफिट्स प्लान्स और कॉलिंग लाभ के साथ कंपनियां अपने ग्राहकों को आकर्षित कर रही हैं। टेलीकॉम सेक्टर में मचे घमासान का सीधा फायदा ग्राहकों को डाटा बेनिफिट्स, कॉलिंग और एसएमएस बेनिफिट्स के रूप में प्राप्त हो रहा हैं। इस आर्टिकल में हम बात करेंगे आईडिया के 199 रूपये वाले प्रीपेड प्लान की जिसे हाल ही में अपग्रेड किया गया हैं।
आईडिया सेल्युलर ने अपने 199 रूपये वाले रिचार्ज पैक को अपग्रेड किया हैं। जिसमें वह अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए प्रतिदिन इस्तेमाल के लिए 2 जीबी डेटा उपलब्ध कराएगी। इससे पहले इस प्लान में ग्राहकों को रोजाना का 1.4 जीबी डेटा मिलता था। इसके अलावा इस प्लान में आईडिया की तरफ से उसके ग्राहकों को प्रतिदिन 100 एसएमएस के साथ साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉल का लाभ भी मिलेगा। आईडिया का यह प्लान पहले से ज्यादा जबदस्त हो चुका हैं।
ध्यान रखें, आईडिया के 199 रूपये वाले इस प्लान में पहले की तरह कॉलिंग की एक लिमिट तय की गई हैं। तय सीमा के मुताबिक यूज़र्स इस प्लान में प्रतिदिन अधिकतम 250 मिनट वॉयस कॉल कर सकते हैं। इसके अलावा कॉलिंग की साप्ताहिक सीमा 1000 मिनट है। लिमिट ख़त्म होने के बाद यूज़र्स को कॉलिंग लाभ के लिए एक्स्ट्रा चार्ज देना होगा। अब 39.4 जीबी की जगह 56 जीबी डेटा पूरे 28 दिनों की वैधता के साथ इस प्लान में दिया जा रहा हैं।
फिलहाल कंपनी ने अपने इस प्लान को चुनिंदा जगह पर अपने चुनिंदा यूज़र्स के लिए उपलब्ध कराया हैं। नए अपग्रेशन के बाद आईडिया का 199 रूपये वाला यह प्लान जियो के 198 रूपये वाले प्लान से टक्कर लेगा। टेक्नोलॉजी जगत की ख़बरों से जुड़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहिये।