हाल ही में चीनी स्मार्टफोन कम्पनी Realme द्वारा अपने स्मार्टफोन की कीमतों को बढ़ाने के बाद अब चीन की एक और स्मार्टफोन निर्माता कम्पनी Xiaomi ने अपने कई उत्पादों के दाम बढ़ा दिए है। कम्पनी ने कीमतों में की गई इस वृद्धि की वजह डॉलर के मुकाबले रूपये की लगातार कम होती कीमत को बताया है। Xiaomi ने अपने जिन उत्पादों की कीमत में वृद्धि की है उनमें रेडमी 6, रेडमी 6 ए, एमआई टीवी 4ए प्रो, एमआई टीवी 4सी प्रो और एमआई पावर बैंक 2आई 10000mAh शामिल है।

Xiaomi द्वारा कीमतों में की गई वृद्धि के बाद अब रेडमी 6 का 3 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट 7,999 रूपये के बजाय 8,499 रूपये में मिलेगा वहीं रेडमी 6ए का 2 जीबी रैम और 16 जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट 5,999 रूपये के बजाय 6,599 रूपये में उपलब्ध होगा। इस स्मार्टफोन के 2 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत में भी 500 रूपये की बढ़ोतरी हुई है और अब आप यह स्मार्टफन 7,499 रूपये की कीमत पर खरीद सकेंगे।

अगर Xiaomi की टीवी की बात करें तो एमआई टीवी 4ए प्रो 49 इंच की कीमत में 2000 रूपये की वृद्धि हुई है और अब इसे खरीदने के लिए आपको 31,999 रूपये चुकाने होंगे वहीं एमआई टीवी 4सी प्रो 32 इंच की कीमत में एक हजार रूपये की बढ़ोतरी हुई है और अब यह 15,999 रूपये की कीमत पर उपलब्ध होगा। वहीं 799 रूपये की कीमत पर आने वाला एमआई पावर बैंक 2आई 10000mAh अब 899 रूपये की कीमत पर उपलब्ध होगा।

Related News