अगर आप बहुत जल अपने लिए एक कार लेने की सोच रहे है तो अब देर किस बात की क्योकि लैंड रोवर इंडिया ने भारत में अपनी 2019 डिस्कवरी स्पोर्ट लैंडमार्क एडिशन को लॉन्च कर दिया है। यह कार आपके फैमिली और कम्फर्ट के लिए बहुत ही बेस्ट है। इसकी कीमत कंपनी ने 53.77 लाख रुपए रखी है। कार में 2.0 लीटर का l Ingenium डीजल इंजन दिया गया है जो 178 बीएचपी की पावर और 430 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसके इंजन को ऑटोमेटिक तरीके से 9-स्पीड ट्रांसमिशन से लैस किया गया है।

2019 डिस्कवरी स्पोर्ट लैंडमार्क एडिशन तीन एक्सक्लूजिव डुअल-टोन कलर ऑप्शन- नार्विक ब्लैक, यूलोंग वाइट और कॉर्रिस ग्रे में पेश किया गया है। इंटीरियर में दिए गए स्टैंडर्ड फीचर्स की बात करें तो यहां Sat Nav के साथ नया इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑनबोर्ड Wifi और इंटरनेट रेडियो दिया गया है। साथ ही यहां 5-इंच TFT डिस्प्ले स्क्रीन भी मौजूद है।

इसके अलावा कार में एक 825W मेरिडियन सराउंड साउंड सिस्टम दिया गया है जिसमें 16 स्पीकर और एक दोहरी चैनल सबवूफर शामिल हैं। इसमें हेड-अप डिस्प्ले, 360 सराउंड कैमरा, क्लाइमेट कंट्रोल, पार्क असिस्ट जैसे अन्य फीचर्स मौजूद हैं।

Related News