सबको पछाड़ने आया Nokia का 42 मेगापिक्सल कैमरे वाला स्मार्टफोन
टेक दुनिया से जुडी हैं हमारी हर एक खबर ... नया स्मार्टफोन हो या फिर डेटा प्लान, मिलेगी और भी कई रोचक टेक जानकारी ... पढ़ने के लिए फॉलो करें।
नोकिया स्वान एक एंड्रॉयड स्मार्टफोन है जो टेक बाजार में पेश किया गया हैं। इस फोन की सबसे बड़ी खासियत हैं इसका कैमरा जो 42 एमपी का हैं। नोकिया का ये फोन जबरदस्त कैमरे, 4 जीबी रैम, तथा बेहद आकर्षक डिजाइन के साथ आ रहा है।
नोकिया स्वान स्मार्टफोन और टैबलेट के मिश्रण वाला एक ही डिवाइस है। यह फोन नार्मल यूज के लिए भी बड़ा फायदेमंद साबित होने वाला है। जिसमें क्वॉडकोर सीपीयू एक इंटेल चिप और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है।
नोकिया स्वान स्मार्टफोन को खोलके टेबलेट के रूप में बदला जा सकता है। यूजर चाहे तो इसे लैपटॉप की तरह भी यूज कर सकते हैं। इसमें 5.3 इंच की डिस्पले स्क्रीन दी गयी हैं। जिसे बदल कर 11 इंच वाला डिवाइस बन जाएगी। यह काम और एंटरटेनमेटा दोनों के लिए एक महान हैंडसेट हो जाएगा।
दोस्तों अगर आपको हमारे चैनल पर दी गयी ये जानकारी पसंद आयी तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें, साथ ही हमारे टेक चैनल को फॉलो करें।