HMD ग्लोबल ने जर्मनी में चल रहे आईएफए 2019 में नोकिया ब्रांड के तीन नए फीचर फोन्स लॉन्च किये हैं। जिसमें नोकिया 800 Tough कीमत EUR 109 (लगभग 8,600 रुपए) , नोकिया 2720 Flip कीमत EUR 89 (लगभग 7,000 रुपए) और नोकिया 110 कीमत $20 (लगभग 1,400 रुपए) शामिल हैं। अगर आपको भी नोकिया के छोटे फ़ोन पसंद है तो आप इन 3 फ़ोन में कोई एक अपने लिए खरीद सकते है।


नोकिया 800 Tough: इसकी कीमत EUR 109 (लगभग 8,600 रुपए) रखी गई है। और इसके डार्क स्टील और डेजर्ट सैंड कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराया जायेगा। यह फोन KaiOS पर चलता है और इसमें 2.4-इंच की QVGA डिस्प्ले दी गई है। 512MB रैम के साथ इस फोन में 4GB की स्टोरेज दी गई है। इस डुअल सिम फीचर फोन में 2MP का रियर कैमरा और 2,100mAh की बैटरी मौजूद है।


Nokia 2720 Flip: इस स्मार्टफोन की कीमत EUR 89 (लगभग 7,000 रुपए) कीमत में लॉन्च किया गया है। इस फीचर फोन को दो स्क्रीन्स के साथ उतारा गया है। 512MB रैम के साथ इसमें 4GB की इंटर्नल स्टोरेज मिलेगी। क्वॉलकॉम 205 प्रोसेसर पर काम करने वाले इस फोन में 2 मेगापिक्सल का कैमरा व 1,500mAh की बैटरी दी गई है।


वहीं नोकिया 110 (2019): की कीमत $20 (लगभग 1,400 रुपए) रखी गई है। Nokia Series 30+ सॉफ्टवेयर पर काम करने वाले इस फोन में 4MB रैम और 1.77-इंच की QVGA डिस्प्ले दी गई है। इसमें LED टॉर्चलाइट और FM रेडियो दिया गया है। इस फोन में 800mAh की बैटरी लगी है ।

Related News