HMD Global ने Nokia के दो नए ब्रांडेड स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। कंपनी ने Nokia C30 Android Go Edition फोन और Nokia 6310 फीचर फोन लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने दोनों फोन को वैश्विक स्तर पर लॉन्च कर दिया है और वे आज (27 जुलाई) से चुनिंदा बाजारों में उपलब्ध होंगे।

Nokia C30 ग्रीन और व्हाइट कलर ऑप्शन में आता है और इसकी कीमत 99 यूरो (8,690 रुपये) से शुरू होती है। वहीं, Nokia 6310 को डार्क ग्रीन, येलो, ब्लैक और लाइट ब्लू कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है और इसकी कीमत 40 यूरो (3,510 रुपये) है।



Nokia C30 स्पेसिफिकेशन्स

Nokia C30 एक ऑक्टा-कोर प्रोसेसर द्वारा संचालित है और Android 11 Go वर्जन पर रन करता है। स्मार्टफोन में 6.82 इंच का एचडी+ डिस्प्ले 720x1600 पिक्सल रेजोल्यूशन और 20:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ है।


स्मार्टफोन 2GB/3GB RAM और 32GB और 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। यूजर्स माइक्रोएसडी कार्ड लगाकर स्टोरेज को 256GB तक बढ़ा सकते हैं। इस स्मार्टफोन में डुअल सिम स्मार्टफोन रियर-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है।



Nokia C30 में डुअल रियर कैमरा है जिसमें 13MP का मेन सेंसर और 2MP का सेकेंडरी शूटर है। फ्रंट में आपको 5MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा। 4G स्मार्टफोन में 10W फास्ट चार्जिंग के साथ 6000mAh की बैटरी है।

Related News