इंटरनेट डेस्क। टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल ने इंटरनेट टेलिफोनी सर्विस WINGS पेश की हैं। कंपनी की इस सर्विस के तहत यूज़र्स लैंडलाइन या मोबाइल फोन पर वीडि‍यो और ऑडि‍यो कॉल डायल या रि‍सीव कर सकेगा। कंपनी की इस सर्विस का लाभ लेने के लिए यूज़र्स को 1,099 रुपये खर्च करने होंगे। आपकी जानकारी के लिए बता दे Wings मोबाइल नंबरिंग स्कीम का इस्ते माल कर IP आधारि‍त IMG/NGN कोर स्वि च के नेटवर्क का एक्सेकस करेगी।

बीएसएनएल की इस सर्विस में 1,099 रुपये की वन टाइम फीस देकर यूज़र्स 1 साल के लिए फ्री ऑडियो और वीडियो कॉल सर्विस का लाभ ले सकेंगे। कंपनी की ओर से जारी किये गए बयान में बताया गया कि, यह नई सर्विस उन इलाकों के लिए हैं जहां नेटवर्क प्रॉब्लम्स ज्यादा हैं। ध्यान रखें, इस सर्विस के तहत दी जाने वाली वीडियो कॉलिंग की सुविधा Wings-to-Wings पर ही काम करेगी। बीएसएनएल की इस सर्विस का पहला फेज 1 अगस्त से शुरू होगा।

आपको बता दे Wings सर्वि‍स एप को SIP क्लायइंट (सॉफ्ट एप) डाउनलोड कर स्माटर्टफोन, लैपटॉप या नोटबुक पर कॉन्फिि‍गर करना आसान होगा। कॉलिंग के लिए इस सर्विस में मोबाइल नंबरिंग स्कीम के साथ Wings मोबाइल एप को लिंक कि‍या जाएगा, जिसकी मदद से कॉलिंग करना संभव हो सकेगा। इस सर्विस के लिए कंपनी ने पहले आओ, पहले पाओ का नारा दिया हैं। सर्विस हेतु कनेक्शन की स्कीम जल्द शुरू की जा सकती हैं।

लेटेस्ट स्मार्टफोन की लिस्ट के साथ टेक्नोलॉजी जगत से जुड़ी हर छोटी बड़ी ख़बरों के लिए हमारे चैनल को फॉलो करें। टेक की इन रोचक ख़बरों को अपने मित्रों के साथ शेयर करना नहीं भूलें।

Related News