दिल्ली के निजामुद्दीन में 28 मार्च से फरार मौलाना साद की तलाश हो रही है। ये मौलाना लोगों में कोरोना को लेकर कई तरह की अपवाहें फैला रहा है और ऐसे ऐसे बयान दे रहा है जिस से हर कोई हैरान है।

पहले ही सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाने वाले इस मौलाना के चेले चपाटों में से कई कोरोनावायरस संक्रमित निकले हैं और जो 7 लोग मौलाना समेत भागे हैं उनकी तलाश जारी है। इन पर FIR दर्ज की गई है।

पहले इस मौलाना का एक वीडियो आया था जिसमे ये कह रहा था कि मरने के लिए मसिजद से अच्छी जगह नहीं है और यहाँ कोरोना नहीं आएगा। अब इसका एक और वीडियो आया है जिसमे इसने कहा है कि मैंने खुद को खुद सेल्फ क्वारंटाइन में रखा है। इस बीच मोहम्मद साद की तलाश में दिल्ली से लेकर शामली तक छापे मारे जा रहे हैं।


नए ऑडियो में जमात के प्रमुख मोहम्मद साद कहते हैं, वो ख़ुद क्वारंटीन में हैं और जमात के लोग इकट्ठा ना हों और सरकार के कानून का पालन करें।

इस वीडियो में मौलाना वाकई में कहते हुए नजर आता है कि "हम इंसानों के गुनाहों का नतीजा है। इस वक्त यकीनी असबाब में जो आएं…..अपने घरों में रहते हुए दावत और तालीम का एहतराम करना है। हुकूमत इंतज़ामिया का बराबर साथ देना है। मसलन, मज़मा जमा ना करना और इन हालात में हुकूमत की पूरी मदद करना ज़रूरी है। मैंने खुद को क्वारंटाइन रखा हुआ है। जहां-जहां भी हमारी जमातें हैं, वो हुकूमत के कानून का पालन करें।

जिस मरकज़ में ये तब्लीगी जमात वाले मिले उसे भी खाली करवाकर सैनिटाइज़ किया गया है। इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले कई लोग साइलेंट कैरियर के रूप में देश के कई इलाकों में गए।

Related News