कोरोना का कहर ने पूरी दुनिया को अपने चपेट में ले लिया है, लेकिन बात पाकिस्तान की करे तो कोरोना वायरस के 2458 मामले सामने आ चुके हैं और इससे 35 लोगों की मौत हो चुकी है, पाकिस्तान के पंजाब और सिंध प्रांत कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं, पंजाब में 928 और सिंध प्रांत में 783 मामले हैं।

कोरोरा कहर के बीच पाकिस्तान से खबर है कि यहां नए कब्रिस्तान बनाने शुरू कर दिए हैं,पाकिस्तानी न्यूज चैनल एआरवाई के मुताबिक, सिंध सरकार ने कोरोना वायरस के मृतकों को दफनाने के लिए कराची में 80 एकड़ की जमीन आवंटित कर दी है।

इस कब्रिस्तान का इस्तेमाल सिर्फ कोरोना पीड़ितों की लाशों को दफनाने के लिए ही होगा, सरकारें कोरोना पीड़ितों के लिए अलग से कब्रिस्तान इसलिए बना रही हैं ताकि संक्रमण फैलने का खतरा ना बढ़े,कराची के मेयर वसीम अख्तर ने मीडिया से बातचीत में बताया कि कोरोना वायरस पीड़ितों के अंतिम संस्कार के लिए अलग से पांच कब्रिस्तानों की व्यवस्था की गई है।

Related News